Loading...

दांतों से पीलापन हटाए इस घरेलू उपाय से

किसी की भी मुस्कान एक दुखी व्यक्ति को भी मुस्कारना सीखा देती है। एक मुस्कान नामुमकिन कामों को भी बढ़ी ही आसानी से कर देती है। अगर मुस्कान के साथ आपके दांत भी चमकीले होतो फिर और चार-चांद लगा देती है।

माना जाता है कि अगर आपके दांत मोतियों की तरह चमक रहे है तो यह आपके व्यक्तित्व को भी निखारता है। साथ ही इससे आपका आत्मविश्वास बढता है। पीले दांत आपकी खूबसूरती को भी कम करता है साथ ही आपके आत्मविश्वास को भी गिराता है। अगर दांतों के पीलापन होने पर भी व्यक्ति खुलकर हंसता है तो कोई ना कोई जरूर टोक देता है। जिसके कारण हमें शर्मिंदा होती है। इसलिए इनसे निजात पाने के लिए हम डेटिस्ट या फिर मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का यूज करते है। लेकिन आप जानते है कि आप अपने दांतो को बिना किसी खर्च के घर में कुछ मिनटों में आसानी से चमकदार दांत पा सकते है।

पीलापन कई कारणों से हो सकता है। यह दूषित खानपान, अधिक चाय या कॉफी का सेवन या दांतों की सफाई नहीं करते हैं उन्हें दांतों से संबंधित अधिक समस्याएं होती हैं। अगर आपके दांत भी पीले हो गए है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है, तो हम आपको अपनी खबर में एक ऐसे घरेलू उपाय के बारें में बता रहे है। जिससे आप सिर्फ 2 मिनट में अपने दांतों का पीलापन दूर कर सकते है।  

जी हां सरसों के इस्तेमाल से आप दांतो के पीलेपन से निजात पा सकते है। आमतौर पर सरसों के तेल का इस्तेमाल सब्जी बनाने आदि में किया जाता है, लेकिन आप इससे दांतो का पीलापन से निजात पा सकते है। जानिए कैसे सरसों के तेल से अपने दांतो का पीलेपन से निजात पा सकते है।

सबसे पहले एक बाउल लें। इस बाउल में 2 चम्मच सरसों का तेल, 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसे अपने दांतो पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। जिससे आपके दांत मोतियों की तरह चमकने लगेगे। इसे आप रोजाना सुबह के समय यूज करें।

अगर आपको दांतों में दर्द और पीलापन दोनों परेशानियां है तो आप रोजाना सुबह सरसों के तेल में नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने ब्रश में रखकर दातुन करें। इससे आपके दांत मजबूत, चमकदार बनेंगे।

Next
This is the most recent post.
Older Post

0 comments:

Post a Comment

 
TOP